फरार आरोपी के हरिओम नगर स्थित घर पर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार Police pasted an advertisement at the house of the absconding accused



आदित्यपुर :  आदित्यपुर थाना कांड संख्या 228/17 धारा 302, 201,120, 34 एक्ट के फरार आरोपी 06/एलएफ, हरिओम नगर, मार्ग संख्या एक निवासी लोबिन सिंह के घर पर न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को पुलिस अधिकारी मकसूद अहमद ने इश्तेहार चस्पा दिया. उस इष्ट8 के माध्यम से उसे अदालत में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस उन अपराधियों के घर की कुर्की करेगी. इस दौरान सब इंस्पेक्टर मकसूद अहमद ने बताया कि लोबिन सिंह कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ थाना में कई मामले दर्ज हैं. अदालत में हाजिर नहीं होने पर उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. इसके बावजूद वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ. तत्पश्चात अदालत से इश्तेहार चिपकाने का आदेश प्राप्त हुआ है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad