Breaking News

रांची से गिरिडीह जा रही यात्री बस नदी में गिरी, कई यात्रियों के मरने की आशंका Passenger bus going from Ranchi to Giridih fell into the river


# बस में 30 यात्री थे, बचाव कार्य जारी
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में शनिवार शाम में बड़ा हादसा हुआ. बताया गया कि रांची से गिरिडीह जा रही सम्राट बस बराकर नदी में गिर गई. उस बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बस के गिरते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों द्वारा बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, रांची से गिरिडीह जा रही आलीशान (सम्राट) नामक बस गिरिडीह-डुमरी पथ पर  बराकर नदी में जा गिरी है. यह घटना शनिवार की देर शाम की है. बताया जाता है कि रांची से गिरिडीह जा रही बस जैसे ही बराकर नदी पर पहुंची एकाएक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस नदी में जा गिरी. सूचना के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंच गए है. कई घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. बचाव कार्य लगातार जारी है.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close