गम्हरिया: कांड्रा और आसपास के इलाकों में विगत कई माह से उत्पन्न गम्भीर विद्युत समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार से मिला. इस दौरान पूर्व पंसस होनी सिंह मुंडा के नेतृत्व में उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर इस गम्भीर समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र इसके स्थाई समाधान की मांग की. बताया गया कि गम्हरिया स्थित विद्युत सब स्टेशन तीन के फीडर संख्या छह से कांड्रा व इसके आसपास के पंचायतों में विद्युत आपूर्ति की जाती है. किंतु, विगत कई माह से लगातार अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं। खासकर दुकानदारों और पढाई करने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है. इससे कांड्रा थाना अंतर्गत आसपास के छह पंचायतों के दर्जनों गांव पूरी तरह प्रभावित हैं. जीएम ने इसपर अविलम्ब पहल करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने दो सप्ताह के भीतर पूरी तरह विद्युत केबुल और खंभों का मेंटेनेंस करने की बात बताई। कहा कि उस क्षेत्र के लिए 50 खम्भो, तार एवं 10 एबी स्विच उपलब्ध कराते हुए विभागीय अधिकरियों को निर्देश दे दिया है. प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी राम महतो, पूर्व उपमुखिया अनिल सिह, के0 दुर्गा राव, रंजीत मोदक आदि शामिल थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान