■यूसील की स्वैच्छिक इस्तीफा योजना से वंचित यूवाओ को रोजगार की मांग को लेकर होगी चर्चा
जादूगोड़ा : झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता सूर्य सिंह बेसरा की महत्वपूर्ण सभा गुरुवार, 24 अगस्त को जादूगोड़ा में आयोजित की गई है. इस सभा में यूसील की स्वैच्छिक इस्तीफा योजना से वंचित युवाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग को लेकर चर्चा की जाएगी. सभा की सफलता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बाबत यूसील कर्मी जगन्नाथ रजक ने बताया है कि यूसील में स्वैच्छिक इस्तीफा योजना के तहत एक सौ से अधिक युवा सड़क पर है. कई यूसीलकर्मियों के पुत्र को इस योजना का लाभ देने को लेकर कंपनी द्वारा मेडिकल जांच भी की गई. बाद में इस योजना को खटाई में डाल दिया गया. यूसील में नौकरी की आस में कई युवा अन्यत्र जगह से काम छोड़ कर घर आ गए ताकि पिता की नौकरी से ठाट की जिंदगी जी सकें. लेकिन हुआ इसके विपरीत। कंपनी ने इस योजना में सात गंभीर बीमारी का नाम जोड़ कर नौकरी पर पानी फेर दिया. इसके खिलाफ यूसीलकर्मी के आश्रित एक बार फिर एकजुट हो रहे हैं जिसकी अगुवाई झारखंड आंदोलनकारी नेता सूर्य सिंह बेसरा करेगे.
■सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में होगा छठे यूनियन का होगा गठन
सभा के दौरान झारखंड आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा की अध्यक्षता में यूसील में छठा यूनियन का गठन किया जाएगा जिसका नाम भारतीय कामगार मजदूर संघ रखा गया है. सभा के दौरान ही इसकी घोषणा श्री बेसरा द्वारा किया जाएगा. इस बाबत उन्होंने दूरभाष पर बताया कि यह रजिस्टर्ड यूनियन होगी जिसकी अगुवाई में मजदूरों की लड़ाई लड़ी जाएगी.
0 Comments