दुर्गोत्सव की तैयारी को लेकर नरवा पहाड़ यूसील कॉलोनी में बैठक सम्पन्न Meeting held in Narva Pahar UCIL Colony for preparation of Durgotsav


 मनोरंजन महाली
माइंस एजेंट मनोरंजन महाली  दूसरी बार बने दुर्गापूजा कमेंटी के अध्यक्ष
जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ यूसील कॉलोनी में दुर्गोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान भव्य रूप से पूजा आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें माइंस एजेंट मनोरंजन महाली को दूसरी बार  दुर्गा,लक्ष्मी,काली  पूजा कमिटी नरवा पहाड़, यूसील कॉलोनी का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि शिवा तिम्बाड को महासचिव, सुब्रत गोप को कोषाध्यक्ष, धनंजय सिंह को संयुक्त महासचिव बनाया गया. इससे पूर्व सभी सदस्यों के बीच विगत वर्ष 2022 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. आगामी बैठक में उप कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रह्लाद चंद्र दास, सीबी सिंह,  टीके गिरी, पीसी पात्रो, मनोज कुमार सिंह, इंद्रजीत दास, पंकज कुमार, दिलीप कुमार सीट, लखन सरदार, बापी नामाता, सुभाष चंद्र बोस,  धनेशर प्रसाद, इकबाल सिंह,  विशंभर साहू, बालकृष्ण मिश्रा, प्रकाश कुमार, प्रकाश कुमार सिंह,  रविंद्र नाथ महतो, अनूप भक्त,  दीपेश भगत समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad