गम्हरिया: सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गम्हरिया स्थित भाजपा नेता बास्को बेसरा के घर जाकर उन्हें ढ़ाढंस बंधाया. उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें भी सांत्वना दी. उनके साथ कांग्रेस प्रदेश सचिव देबू चटर्जी भी मौजूद थे. इसके अलावा चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी भी उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर उनके छोटे पुत्र अनमोल बेसरा (चिकू) के सड़क दुर्घटना में हुए निधन पर दुःख व्यक्त किया तथा इस दुःख के घड़ी में परिवार वालों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय प्रताप सिंहदेव, सुरु नंदी, संजू पांडे, बबलू शर्मा, उद्यमी संदीप मल्होत्रा आदि भी शामिल थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान