पटमदा: बोड़ाम प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत कोयरा गांव में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने क्रांतिकारी शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय मुखिया अजब सिंह ने कहा कि जल- जंगल जमीन हमारे पूर्वजों के कुर्बानी की बदौलत मिला है. इसलिए इस मौके पर हम आने पूर्वजों को आंतरिक नमन करते हैं. इस मौके पर पहाड़पुर पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह, बलदेव सिंह, मंगल सिंह, आनन्द सिंह, राधिका सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान