कांड्रा : सड़क जाम के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर कांड्रा पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो दलबल के साथ सड़क पर उतरकर सड़क जाम की स्थिति से लोगों को निजात दिलाने में जुटे. इस दौरान सड़क किनारे दुकानों के आगे लगे वाहन के चालकों को हड़काया और उन्हें सड़क पर पार्किंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी. भारी संख्या में सुबह-सुबह पुलिस बल को देखकर यहां- वहां सड़क किनारे पार्किंग करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और लोग अपने अपने वाहन लेकर नदारत हो गए. देखते ही देखते कुछ ही देर में सड़क पूरी तरह खाली नजर आने लगी. इस दौरान उन्होंने पाया कि सड़क किनारे बनी नालियों के ऊपर लगे स्लैब का भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. कई दुकानदारों द्वारा बाकायदा उक्त स्लैब पर टाइल्स भी बिछा दिया गया है जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण राहगीर मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर बीच सड़क पर आवागमन करते हैं. बताया गया है कि सड़क किनारे लगने वाले वाहनों के कारण मुख्य बाजार में सड़क संकरी हो जाती है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि जिन दुकानदारों द्वारा फुटपाथ का अतिक्रमण किया गया है उन्हें भी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है. इसके बावजूद उनके द्वारा यदि अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर, लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कांड्रा बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नही की गई है. ऐसे में बाजार आने वाले लोगों को मजबूरन सड़क किनारे अपनी वाहनों को खड़ा करना पड़ता है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी इस ओर ध्यान देते हुए पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग किया है.
0 Comments