Breaking News

गम्हरिया में दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात की लूट Jewelery looted at gunpoint in broad daylight from a jewelery shop in Gamharia


#अपराधी सीसीटीवी और डीवीआर उठाकर ले गए
# भागने के क्रम में सड़क पर बैग से गिर रहे आभूषणों को भी उठा रहे थे
#सूचना पाकर एसपी डॉ. विमल कुमार समेत गम्हरिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी सदलबल पहुंचे
# अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार- एसपी
गम्हरिया: आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक के समीप स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्वाह्न करीब 11 बजे हथियार के बल पर जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि शादी की जेवरात खरीददारी के नाम पर अपराधी दुकान में घुसे और दुकानदार से जेवरात निकलवाया। इसके बाद पिस्तौल सटाकर थैले में जेवरात भर कर चलते बने। जाते-जाते बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया इससे पहले सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए और सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर और गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। फिलहाल कितने की लूट हुई है इसका आकलन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ0 विमल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। एसपी ने ज्वेलरी दुकान में मौजूद कर्मचारियों से भी इस दौरान पूछताछ किया। साथ ही, आसपास स्थित दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की। उन्होंने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पड़ोसी जिला जमशेदपुर पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। जवेलरी दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि एक साथ तीन युवक आए जिसमें दो युवक हेलमेट पहने हुए था जबकि एक युवक मास्क लगाया हुआ था।  उसमे से एक युवक बाहर ही रुक कर रेकी करने लगा और दो युवक दुकान के अंदर घुसा था। दोनों युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर दुकान में रखे सभी गहनों को समेट कर अपने बैग में रख लिया और आराम से चलते बना। दुकान से निकलने के बाद उन्होंने बाहर से शटर बन्द कर दिया था। तत्पश्चात, दोनों युवक एक बाइक में सवार होकर चलते बना जबकि एक युवक पैदल ही मुख्य सड़क की ओर गया। बताया गया है कि लूट के बाद भागने के क्रम में उनके बैग से कई ज्वेलरी भी सड़क पर गिरा जिसे उठाकर पुनः बैग में रख लिया। इस क्रम में एक-दो गहने सड़क पर गिरा ही रह गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार मुख्य सड़क पर आकर आदित्यपुर की ओर भाग निकले। जाते-जाते बदमाश दुकान में लगा  सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ ले गए बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सभी स्टाफ का मोबाइल भी तोड़ दिया है। फिलहाल कितने की लूट हुई है इसका आकलन किया जा रहा है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close