जमशेदपुर की टीम रही दो दिवसीय चौथा रीजनल कैरम प्रतियोगिता की विजेता Jamshedpur's team was the winner of the two-day fourth regional carrom competition



गम्हरिया : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित दो दिवसीय चौथा रीजनल कैरम प्रतियोगिता केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया में गुरुवार को संपन्न हो गया. समापन के मौके पर स्कूल के निदेशक शरद चंद्रन एवं लक्ष्मी शरद चंद्रन के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे. प्राचार्या रश्मि सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने-अपने क्षेत्र से जीत कर आए बच्चों के कैरम खेलने की प्रतिभा को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना था. प्रतियोगिता में जमशेदपुर से आई टीम का अव्वल प्रदर्शन रहा. अंडर 14 अंडर और 17 वर्ग में लड़के और लड़कियों की श्रेणी में जमशेदपुर से आई टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर 19 में भी लड़कियों की जमशेदपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. समारोह में उपस्थित अतिथियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad