आदित्यपुर : गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मुख्यमंत्री सारथी योजना के बाबत जानकारी दी गई. इस संबंध में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण के माध्यम से सेविकाओं को बताया गया कि वैसे लोग जिनकी न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकती है. इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद उनके हुनर के आधार पर उन्हें आसानी से नौकरियां मिल सकेगी. इस प्रशिक्षण में 248 आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल थी.
0 Comments