Breaking News

इंडिया महागठबंधन द्वारा मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में सरायकेला जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन India Mahagathbandhan protested at Seraikela district headquarters

सरायकेला: मणिपुर में विगत तीन महीनों से जारी जातिगत हिंसा पर केंद्र और मणिपुर सरकार की उदासीनता के विरोध में इंडिया महागठबंधन के बैनर तले सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार एवं झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो के संयुक्त नेतृत्व में इंडिया घटक दल के राजद, जदयू, आम आदमी पार्टी, टीएमसी समेत अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि विगत तीन महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। बावजूद इसके इस मामले में भाजपानीत केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार की चुप्पी सरकार प्रायोजित हिंसा की ओर इशारा करती है. सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान और टिप्पणी के बावजूद भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार की अकर्मण्यता निहायत मानवीय संवेदनाओं एवं मूल्यों के विपरीत है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ0 शुभेन्दु महतो ने कहा कि उक्त मार्मिक घटना पर तत्काल रोक, शांति बहाल करने एवं मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर झामुमो, कांग्रेस, राजद, टीएमसी, आप आदि दलों की ओर से नवगठित इंडिया गठबंधन के तहत जिला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आहूत किया गया है. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए मणिपुर की घटना पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश नारायण चौबे, झामुमो नेता सानंद आचार्य, पप्पू वर्मा, रंजीत प्रधान, गोरा दा, कांग्रेस नेता रामाशंकर पांडे, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, सिद्धेश्वर उपाध्याय, कुणाल राय, संदीप गोप, वैजयंती बारी, मनमन सिंह ज़िपलाल मुंडा, राणा सिंह, श्रीराम ठाकुर, सुनील सिंह, तस्लीमा खातून, मुबारक मोमिन रूईदास, तुकुन भंज समेत विभिन्न घटक दलों के काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close