जिला समन्वय समिति की बैठक में योग्य लाभुकों को हर हाल में योजनाओं का लाभ देने का निर्देश In the meeting of the District Coordination Committee instructions to provide benefits of schemes to eligible beneficiaries under all circumstances


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई अहम निर्देश देते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाने, योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को हर हाल में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने वैसे आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी भवन में संचालित) जिनमें पेयजल, शौचालय एवं विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याएं हैं, उनपर बिंदुवार चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर इन केन्द्रो में यह सुविधा सुदृढ़ करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. कृषि एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा क्रम में अभियान चलाकर किसानो का इ-केवाईसी कराने तथा मुख्यमंत्री क़ृषि ऋण माफ़ी योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा लाभुकों के बीच सहायक कृषि उपकरणो को वितरित करने के निर्देश दिए. कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा पूर्व से प्राप्त आवेदन जो किसी कारण से लंबित है उसका नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समन्वय समिति की बैठक के एजेंडा को प्रतिदिन के कार्यों के साथ ही पूर्ण कराएं. जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यालय आपसी समन्वय के साथ करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव एवं ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) में लोगो का स्वास्थ्य जाँच कराने तथा यक्षमा जाँच की संख्या बढ़ाने और चिन्हित मरीजों का ससमय इलाज प्रारम्भ करने को कहा. इसके अलावा डीसी ने जिला ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि की प्रखंडवार समीक्षा की और प्रखंड अंतर्गत लंबित आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप कार्य करने को कहा. इसी क्रम में उपायुक्त ने नीति आयोग, विकास सखा अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट, आइटीडीए अंतर्गत कल्याण छात्रावास, भूमि अधिग्रहण, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए  संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला व चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी समेत सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad