◆संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
सरायकेला : जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा गुरुवार को राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भ्रमण कर विभिन्न पंजीयो की जाँच की. तत्पश्चात उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी को योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर लंबित कार्यों मे प्रगति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलधिकारी को संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ प्रत्येक माह बैठक कर क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया. राजनगर भ्रमण के क्रम मे उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर का भी निरीक्षण कर वहां दवा की उपलब्धता, संस्थागत डिलीवरी, समान्य एवं इमरजेंसी वार्ड, एमटीसी आदि का जायजा लेकर उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर आमजनो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
0 Comments