Breaking News

डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को उपायुक्त नें किया समीक्षा DC reviewed the development works being done in the district under DMFT



I कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डीएमएफटी के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. इस मौके पर उपायुक्त ने विभागवार संबंधित कार्यपालक अभियंताओं व अधिकारियों से पूर्व से संचालित योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के बावत महत्वपूर्ण निर्देश दिया. डीसी ने डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. डीएमएफटी के तहत कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर उन्होंने फिजिकल कम्प्लीटेड योजनाओं का नियमानुसार भुगतान कर योजनाओं को क्लोज करने तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर योजनाओं की संचालन स्थिति सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा शेष बचे भुगतान पूर्ण करने को कहा. समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त ने ऐसी योजनाएं जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनमे यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ करने तथा उद्योग एवं माइनिंग क्षेत्र मे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायतो की सूची तैयार कर ग्राम सभा के माध्यम से जनोपयोगी योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमा दोराईबुरु, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं सम्बन्धित विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close