#नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक तथा सक्रिय प्रयास करें- उपायुक्त
सरायकेला : जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर से नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ मंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया है. यह अभियान 15 अगस्त से आगामी 14 सितंबर तक संचालित होगा. बताया कि इस अभियान के तहत मासिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभियान के सफल संचालन को लेकर जागरूकता करने के उद्देश्य से रवाना किए गए चलंत एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से नशा-मुक्ति के प्रति विभिन्न ऑडियो/वीडियो क्लिप दिखाकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा. उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों से प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने, नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक तथा सक्रिय प्रयास करने की अपील किया है ताकि हम अपने जिले को बेहतर बना सके.
0 Comments