आदित्यपुर: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्वप्रथम कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में एनआईटी गेट स्थित बिरसा मुंडा चौक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर कांग्रेसी जनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. तत्पश्चात कुलुपटांगा और डुमरा बस्ती में दर्जनों आदिवासी भाई- बहनों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई प्रकृति के उपासक एवं पूजक हैं. प्रकृति के संरक्षण में इनका योगदान अतुलनीय है. इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि उनके कारण ही आज जल, जंगल और जमीन की रक्षा हम पूरी निष्ठा और पवित्रता के साथ कर पा रहे हैं. कहा कि विश्व पर्यावरण को जिस प्रकार औद्योगीकरण के नाम पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है उसे बनाए रखने के लिए आदिवासी समाज के लोगों का संरक्षण एवं प्रकृति के उपासको का सम्मान बेहद जरूरी है. इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेशधारी ने कहा कि आदिवासी धरती के वातावरण को जीवन अनुकूल बनाए रखने में सदैव अपना अतुल योगदान देते हैं. आदिवासी समाज अपने रीति-रिवाजों के कारण पूरे दुनिया में अलग पहचान रखता है. इस मौके नगर अध्यक्ष राहुल यादव, श्रीनाथ मुखी, रंजन बानरा, दीपक कालुंडिया, जगदीश महतो, जिला महासचिव रमाशंकर पांडे, महिला नेत्री रीना सिंह, कुणाल राय, सिद्धेश्वर उपाध्याय, अजय बारी, सुनील बिरुली, सुजान पराया, अजय बारी, देव मार्डी, राजेश पूर्ति, मालती तिउ , कविता पराया, पूजा हेम्ब्रम, सुजीत मुखी, संतोष मुखी, विकास विश्वास, राजेश माली, दीपक हेंब्रम, संदीप गोप, प्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments