गम्हरिया: बड़ा गम्हरिया के ऊपरपाड़ा काली मंदिर कांवरिया संघ का काफिला दोमुहानी नदी से जल लेकर हरिणा शिवधाम के लिए रवाना हुआ. इससे पूर्व काली मंदिर प्रांगण में सौ से अधिक कांवरियों ने जमा होकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान बोलबम के नारे से एकबारगी क्षेत्र गूंज उठा. समाजसेवी दीपक नायक ने बोलबम के नारे एवं गेरुवा झंडा दिखाकर कांवरियों को हरिणा धाम के लिए रवाना किया. इस काफिले में महावीर सरदार, कार्तिक स्वर्णकार, सुभम नायक, माही लोहार, सागर नायक, चीकू नायक, बाबुल नायक, मेघा नायक, करण लोहार समेत कई शिवभक्त शामिल थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान