गम्हरिया।
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा कांड्रा में बाइक रैली निकाली गई। कांड्रा मोड़ से झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री गम्हरिया प्रखंड उपाध्यक्ष राम हांसदा के नेतृत्व में निकाली गई यह रैली उषा मोड़, गम्हरिया, रायपुर, आदित्यपुर होते हुए पुनः कांड्रा के पदमपुर फुटबॉल मैदान पहुंच कर समाप्त हुई। इस मौके पर राम हांसदा ने बताया कि इस रैली के माध्यम से आदिवासी एकता का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के आदिवासी एक हो और अपने हक़ ओर अधिकार के लिए संघर्ष करें। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 Comments