जादूगोड़ा : यूसिल की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधक ने बुधवार को 68 लाख की तीन योजनाएं वेलपुला गांव के ग्रामीणों को सौपा. इन योजनाओं का उद्घाटन क्षेत्र के सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी ने फीता काट कर किया. इस मौके पर यूसिल की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के महाप्रबन्धक एमएस राव ने कहा कि कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कंपनी के आसपास के गांवों का विकास कंपनी की जिम्मेदारी है. इसके तहत वेमुला मंडल अंतर्गत वेलपुला गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख की लागत से तैयार कराया गया फुटबॉल मैदान, गांव मे शिक्षा का अलख जगाने के लिए 19 लाख की लागत का सेंट्रल लाइब्रेरी और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 29 लाख की लागत से निर्मित फिल्टर प्लांट की सौगात दी गई. इसी प्रकार विकास का पथ अन्य गावों की ओर भी बढ़ता रहेगा. इस अवसर पर सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी के अलावा कड़पा जिला लाइब्रेरी अध्यक्ष लिंगा आला उषा रानी, राम लिंगा रेड्डी, यूसिल की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के महाप्रबन्धक एमएस राव, उप महाप्रबन्धक सुमन सरकार, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) संजय चटर्जी, सीएसआर प्रभारी नवीन रेड्डी, प्रबंधक पीके नायक, सहायक प्रबंधक तारकेश्वर राव, सीएसआर संयोजक गंगा रेड्डी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
0 Comments