■ प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश यात्रा
गम्हरिया : विश्व हिंदू परिषद के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की ओर से गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप स्थित जगरधात्री मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का गुरुवार को श्रावणी पूर्णिमा के दिन शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रथम दिन प्रातःकाल में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं समेत विहिप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. यह कलश यात्रा गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मन्दिर से प्रारंभ होकर चौधरीपाड़ा, शिव मंदिर होते हुए जगरधात्री मन्दिर पहुंच कर सम्पन्न हुई. तत्पश्चात, मन्दिर परिसर में प्रसिद्ध पंडितों द्वारा कलश स्थापित कर संकल्प लेकर पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद दिनभर पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर कथावाचक के रूप में वृंदावन के प्रसिद्ध आचार्य अनुपानन्द जी महाराज को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष राजू चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन संध्या चार बजे से रात्रि आठ बजे तक आचार्य द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. बताया कि इसके तहत गुरुवार,31अगस्त को श्रीमद्भागवत कथा महात्यम, शुक्रवार, एक सितंबर को राजा परीक्षित का जन्म व सुखदेव आगमन, शनिवार, दो सितंबर को श्रृष्टि का वर्णन व कपिलोकव्याख्यान ध्रुव चरित्र आदि, रविवार,3 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, सोमवार,4 सितंबर को गोवर्धन पूजा, मंगलवार, 5 सितंबर को श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह और बुधवार, 6 सितंबर को सुदामा चरित्र कथा विश्राम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उसी दिन यज्ञ-हवन के बाद पूर्णाहुति कर इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा. इसके आयोजन में विहिप धर्म प्रचारक भगवान सिंह, अजय मिश्रा, मिथिलेश महतो, संजय चौधरी, शीतल प्रसाद, उमाकांत महतो समेत सभी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा.
0 Comments