जमशेदपुर: मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित कृष्णा नगर में बीते मंगलवार की रात जब कोर्ट में टाइपराइटिंग का काम करने वाली ममता देवी के घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा करीब पांच लाख रुपए के गहने, एक दोपहिया वाहन समेत 50 हजार रुपए नकद की चोरी कर ली गई. बताया जाता है कि मंगलवार को वह सपरिवार अपने किसी अपने रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में गई थी. इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे जब वह घर पहुंची तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा. घर के अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा हुआ पाया. साथ ही, घर के बरामदे में रखा हुआ उनका नया हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी गायब था. अलमीरा खोलने पर उसमे रखे सभी गहने और 50 हजार रुपए समेत कई कागजात भी गायब पाए गए. विदित है कि करीब डेढ़ माह पूर्व ही ममता के छोटे बेटे की मौत हुई थी. उसने आत्महत्या कर ली थी. हालांकि उक्त मामले में ममता देवी ने उसे आत्महत्या नहीं हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त किया था. अलमारी में ही उसका मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत कई आवश्यक कागजात रखे थे जिसे चोर उठाकर ले गए. ममता देवी द्वारा चोरी होने की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे भाजपा नेता द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान