आदित्यपुर: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक के पास बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मछली लूट रहे लोगों को बचाने के क्रम में एक अनियंत्रित 407 ट्रक पीछे से एक डम्पर से टकरा गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, किन्तु 407 ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर एक वाहन से काफी संख्या में मछली सड़क पर गिर गया था. कुछ लोग उस गिरे हुए मछली को लूटने लगे थे। इसी दौरान कांड्रा की ओर से आ रहा डम्पर मछली लूटने वालों को बचाने की कोशिश कर रहा था. उसी समय पीछे से आ रहा एक अनियंत्रित 407 ट्रक ने डम्पर में पीछे से ठोक दिया. इससे दोनों वाहन डिवाइडर से जा टकराया। दुर्घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर उक्त सड़क पर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया .
0 Comments