आदित्यपुर : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज, सरायकेला-खरसावां की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में 13वां वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस रक्तदान शिविर में ब्रह्मर्षि समाज के सदस्यों समेत आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में सरायकेला के अलावा जमशेदपुर से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस अवसर पर अतिथि के रूप में आमंत्रित विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने अपने सम्बोधन में शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर आयोजित रक्तदान शिविर का लाभ बड़ी संख्या में रक्त के जरूरतमंदों को प्राप्त होगा. इस मौके पर समाज के अध्यक्ष ठाकुर लाल बाबू सिंह ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर कार्य करती है. इसी दिशा में पहल करते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से सुधीर सिंह, अवधेश्वर ठाकुर, श्रीराम ठाकुर, विमल सिंह, विनीत सिन्हा, सुनील सिंह, अशोक सिंह, प्रेम कुमार निर्मल, गणेश सिंह, राकेश कुमार, नागेश्वर शर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार मुन्ना, कृष्ण गोपाल पिंटू ,कमल नयन, आरपी चौधरी आदि का योगदान रहा।
0 Comments