गम्हरिया के बगानपाड़ा में संदिग्ध परिस्थिति में 36 वर्षीय विवाहिता की मौत 36 year old woman died in suspicious condition in Gamharia


फ़ाइल फ़ोटो
#मायके वाले से पति पर लगाया हत्या का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
गम्हरिया: आदित्यपुर थाना क्षेत्र  अंतर्गत बड़ा गम्हरिया के बगानपाड़ा बस्ती निवासी जितेन मल्लिक की पत्नी शकुंतला मल्लिक (36) अपने ही घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई. महिला के मायके वालों द्वारा इस बावत आदित्यपुर थाना पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. मायके वालों द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सोमवार को हुई इस घटना के बावत मृतिका के मौसेरे भाई परसुडीह के सोपोडेरा निवासी विमल पॉल ने बताया कि मृतिका के पति जितेन मल्लिक द्वारा सोमवार की सुबह करीब पांच बजे सूचना दी गई कि शकुंतला की तबीयत खराब है. उस सूचना पर प्रात: करीब सात बजे वह गम्हरिया के बगानपाड़ा स्थित बहनोई के घर पहुंचा तो अपनी बहन के गले में रस्सी से फंदे का निशान पाया. इसपर उसके बहनोई ने कहा कि उसकी बहन ने आत्महत्या की है. इससे उसे शक होने लगा. तत्पश्चात उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने अपने बहनोई जितेन मल्लिक  (महिला के पति) पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि 15 दिन पूर्व ही मृतिका मायके से आई थी. बीते रविवार को भी जितेन मल्लिक द्वारा अपने ससुराल फोन कर बताया गया था कि शकुंतला के पेट मे दर्द है. किंतु, डॉक्टर के पास महिला को दिखाने घर के सदस्यों द्वारा नहीं ले जाया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर  रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad