पिस्तौल का भय दिखाकर एनएच-33 पर छेड़खानी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोचा, भेजे गए न्यायिक हिरासत में Two youths who molested by showing fear of pistol were arrested

चांडिल: बीते बुधवार की देर रात चांडिल थाना अंतर्गत एनएच-33 पर फदलूगोड़ा काली मंदिर के समीप हथियार का भय दिखाकर छेड़खानी कर कर रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों में हजारीबाग के रहने वाले पुरुषोत्तम पांडे उर्फ रवि पांडे तथा लोकेश पांडे शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक कंट्री मेड ऑटोमेटेड पिस्तौल, एक सुजुकी कंपनी का स्कूटी, एक नीले रंग का टेक्नो कंपनी का स्मार्टफोन और एक रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 9:20 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई की फदलूगोड़ा काली मंदिर के पास दो युवक पिस्तौल के साथ आसपास के दुकान एवं आते-जाते व्यक्तियों व महिलाओं को पिस्टल का भय दिखाकर छेड़खानी कर रहे हैं. तत्पश्चात उन्होंने एसडीपीओ चांडिल के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने काली मंदिर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आसपास के उपस्थित लोगों से इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया. इसी दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में भागने लगे जिसे खदेड़ कर पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पुरुषोत्तम पांडे उर्फ रवि पांडे के पास से एक कंट्री मेड ऑटोमेटेड पिस्तौल और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ, जबकि लोकेश पांडे के पास से एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया. इस दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग भी वहां जुट गए. उनमें से एक युवती ने बताया कि कुछ देर पहले दोनों पकड़ाए व्यक्तियों द्वारा उनके साथ अभद्र टिप्पणी एवं छेड़खानी किया गया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर डराया गया था. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि पकड़ाए दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि किसी आपराधिक गिरोह के लिए दोनों युवक काम करते हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad