सोनारी के बंगाली बस्ती में 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 30-year-old man hanged himself in Sonari

फ़ाइल फोटो
जमशेदपुर : सोनारी बंगाली बस्ती निवासी भीम सिंह (30) नामक युवक ने गुरुवार की सुबह अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस ने शव को बरामद कर परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद भीम सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ससुराल में भीम सिंह के साथ की गई थी मारपीट
मृतक के चाचा जितेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही भीम अपनी पत्नी को लाने बागबेड़ा स्थित ससुराल गया हुआ था. पर ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को नहीं आने दिया गया. वहां भीम के साथ मारपीट भी की गई थी. मारपीट की घटना के बाद से ही भीम तनाव में रह रहा था. जितेंद्र सिंह ने बताया कि भीम की पत्नी विगत दो वर्षों से मायके में ही रह रही है. घटना के बाद भी मायका पक्ष का कोई भी सुधि लेने के लिए नहीं पहुंचा है. उक्त मामले में जितेंद्र सिंह ने भी हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाना चाहा था, किन्तु, भीम के ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं हुए.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad