सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में मोहम्मद शादाब (24) नामक युवक ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में युवक को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. सूचना पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है.
0 Comments