आदित्यपुर ननि क्षेत्र के वार्ड-20 स्थित सीतापुर की समस्या से अवगत हुए पुरेंद्र Purendra became aware of the problem of Sitapur located in Ward-20


#दस दिनों से खराब डीप बोरिंग और बंद सामुदायिक शौचालय को ठीक कराने की लोगों ने की मांग

आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड संख्या- 20 स्थित सीतापुर बस्तीवासियों के बुलावे पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अपने टीम के साथ रविवार को बस्ती पहुंचे. वहां वे बस्ती का निरीक्षण कर बस्तीवासियों की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के समीप स्थित डीप बोरिंग पिछले दस दिनों से खराब पड़ा हुआ है.इसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय को बीते 31 जुलाई को की गई थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इससे बस्तीवासियों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. बस्तीवासियों ने बताया कि सीतापुर बस्ती में स्थित सामुदायिक शौचालय का बोरिंग भी सूख गया है. पानी की अनुपलब्धता के कारण सामुदायिक शौचालय अनुपयोगी हो गया है. स्थानीय लोगों ने सामुदायिक शौचालय के लिए एक बोरिंग कराए जाने की मांग भी की. इसके अलावा बस्तीवासियों ने बताया कि राजकीय कन्या मध्य विद्यालय से लेकर बस्ती के मुख्य मार्ग का रास्ता कच्चा होने के कारण विशेषकर बरसात के दिनों में छात्र-छात्राओं और आम राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार कीचड़युक्त सड़क के कारण छात्र-छात्राएं गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने नगर निगम से विद्यालय के पहुंच पथ के निर्माण की मांग उठाई. बस्तीवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर नगर निगम के कनीय अभियंता रितेश कुमार से दूरभाष पर बात कर डीप बोरिंग को शीघ्र चालू कराए जाने की मांग की, जिस पर कनीय अभियंता ने 24 घंटे के अंदर डीप बोरिंग बनाने का आश्वासन दिया.पुरेंद्र नारायण ने बताया कि बस्तीवासियों द्वारा उठाए गए जन समस्याओं से अपर नगर आयुक्त को भी व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. इस दौरान उनके साथ जेएमएम नेता शेख हसन, अधिवक्ता संजय कुमार, मनोज कुमार शर्मा, नितेश कुमार आदि भी मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad