Breaking News

एक्सआईटीई अंडर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट की केपीएस कदमा बनी ओवरऑल चैंपियन KPS Kadma became overall champion of Under-19 basketball tournament



गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराज्यीय अंडर -19 (बालक एवं बालिका) बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ. इस टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार, ओड़िसा, प0 बंगाल समेत विभिन्न राज्यों से बालक और बालिका वर्ग के कुल 23 टीमों ने भाग लिया था जिसमें 18 बालको की और 5 बालिकाओं की टीमें थीं. इस टूर्नामेंट के बालक वर्ग में केपीएस कदमा की टीम विजेता रही जबकि जमशेदपुर की टीम उपविजेता रही. इसी प्रकार, बालिका वर्ग में भी केपीएस कदमा की टीम विजेता बनी। जबकि प्रथम उपविजेता जैप1 तथा द्वितीय उपविजेता पूर्वी सिंहभूम की टीम रही. सभी विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मौजूद अमलगम स्टील लिमिटेड के एचआर प्रमुख और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के जनसंपर्क अधिकारी जयकांत झा की ओर से दोनों वर्ग की टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर उपस्थित एक्सआईटीई कॉलेज के प्रोफेसर शालूकांत ने टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट, एमएस इंटरप्राइजेज आदित्यपुर, अमलगम स्टील लिमिटेड कांड्रा, प्राइड यूनिफ़ॉर्म बिस्टुपुर, भालोटिया मोटर्स और पीयू सर्विस के प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में प्राचार्य डॉ0 फादर फ्रांसिस ईए एसजे, उप प्राचार्य  डॉ. फादर मुक्ति क्लेरेंस, प्रो0 शैलेश दुबे, प्रो0 अकिंचन ज़ैक्सा, डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह, प्रो0 आसुष्मिता चौधरी सेन, प्रो0 शालू कांत, नवल नारायण चौधरी, प्रो0 निशिथ सिंह, डॉ0 पार्थ, प्रिया दास, डॉ0 राधा महाली, डॉ0 राजेश राणा, डॉ0 स्वाति सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close