सरायकेला: जिले की चौका थाना पुलिस ने 14.250 किग्रा डोडा चूर्ण के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त किए गए लोगों में सुखदेव सिंह और पप्पू उर्फ कार्तिक मोदक शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक ट्रक संख्या पीबी 65 बीसी/ 3648 को भी जब्त किया है. बताया गया है कि जिले के आरक्षी अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चौका थाना क्षेत्र के पालना मोड़ के समीप पप्पू होटल उर्फ श्रीराम होटल के पास साधु के वेश में एक व्यक्ति अवैध रूप से हरियाणा व पंजाब के ट्रक में डोडा चूर्ण का व्यापार कर रहा है. उसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएच-33 पर पालना मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान चौका की ओर से आ रहे एक ट्रक (संख्या- पीबी 65 बीसी /3648) का चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. किन्तु, जांच अभियान में लगे पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया. संदेह के आधार पर उक्त ट्रक की तलाशी लेने के दौरान चालक के केबिन में छुपा कर रखा गया करीब 250 ग्राम डोडा चूर्ण पुलिस ने बरामद किया. तत्पश्चात, ट्रक चालक सुखदेव सिंह से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि उक्त डोडा चूर्ण को अभी कुछ देर पहले एक साधु बाबा के होटल से खरीदा गया है. उसके बाद ट्रक चालक को पालना मोड़ के पप्पू होटल पर लाकर साधु बाबा की पहचान कराई गई. पुलिस द्वारा पूछने पर साधु बाबा ने अपना नाम पप्पू उर्फ कार्तिक मोदक बताया. उसने बताया कि वह अक्सर पंजाब- हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा चूर्ण बेचता हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा उसके घर की तलाशी लिए जाने पर उसके घर से 14 किलो डोडा चूर्ण बरामद किया गया जिसे बरामद कर पुलिस ने ट्रक चालक सुखदेव सिंह और पप्पू उर्फ कार्तिक मोदक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0 Comments