आदित्यपुर: बुधवार को आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में आपरेशन कर रेवती महतो नामक एक महिला के पेट से 10 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया। सरायकेला की रहने वाली उक्त गरीब महिला का ऑपरेशन विगत दिनों मगध सम्राट अस्पताल प्रबंधन और रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन के बीच हुए एमओयू के तहत चिकित्सक डॉ0 नीलोफर द्वारा निःशुल्क किया गया है. ऑपेरशन के बाद महिला रेवती महतो पूरी तरह से स्वस्थ है. इसकी सूचना मिलने के बाद जिले के सिविल सर्जन डॉ0 विजय कुमार अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल चाल जाना. उन्होंने इस नेक कार्य के लिए अस्पताल प्रबंधन और रोटरी क्लब के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की है.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान