Breaking News

जंगली हाथियों ने विद्यालय भवन का दरवाजा तोड़कर खाया मध्याह्न भोजन का चावलWild elephants ate rice for midday meal

चांडिल : चांडिल प्रखंड के रोयाडीह गांव के चेमेनजुड़ी टोला में बीते गुरुवार की रात जंगली हाथियों ने विद्यालय भवन का दरवाजा तोड़कर मध्याह्न भोजन का चावल को अपना आहार बनाया. तीन बोरा चावल को निवाला बनाने और बर्बाद करने के बाद हाथियों का झुंड आगे बढ़ गया. सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंगल सोरेन को दी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मंगल सोरेन ने बताया कि गुरुवार की देर रात हाथियों का झुंड चेमेनजुड़ी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा तोड़ा कर कमरे में रखे मध्याह्न भोजन का तीन बोरा चावल खा गए. प्रधानाध्यापक मंगल सोरेन ने बताया कि विद्यालय के सहायक शिक्षक अजय शंकर बेसरा के साथ विद्यालय पहुंचकर उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वनकर्मी विद्यालय पहुंचे और क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए आवेदन फार्म देकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अनुशंसा पत्र के साथ देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी दिया गया है. जंगली हाथियों के आने के बाद ग्रामीण भी दहशत में है. लोगों ने वन विभाग से जान व माल की सुरक्षा के लिए जंगली हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर ले जाने का आग्रह किया है.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close