गम्हरिया: वैष्णव समाज गम्हरिया के सदस्यों की बैठक नयन दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज के गम्हरिया समिति का पुनर्गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सचिन दास को अध्यक्ष, काशीनाथ दास को उपाध्यक्ष, आकाश दास को सचिव और प्रदीप दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा विकास रंजन दास, नारायण दास, सुधीर चंद्र दास, अमूल्य दास, मुरली मोहन दास, विपत्तारण दास तथा पद्मलोचन दास को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रखा गया है। चयन के पश्चात नए पदाधिकारियों का समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान