ऑटो में बैठी युवती से दो बदमाशों ने मोबाइल झपटा The miscreants snatched the mobile from the girl sitting in the auto

आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना अंतर्गत इमली चौक स्थित ऑटो स्टैंड में शनिवार को प्रात: करीब दस बजे मीरुडीह जाने के लिए ऑटो में बैठी युवती से दो युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनतई कर ली। झपट्टा मारने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। कर भाग खड़ा हुआ है. वहां मौजूद लोगों द्वारा दोनों युवकों को कुछ दूर तक खदेड़ा गया लेकिन दोनों युवक ब्राह्मण टोला गली होकर भाग गए. भागने के क्रम में एक युवक का चप्पल घटना स्थल पर ही छूट गया है. मोबाइल छीने जाने पर रो रही युवती को स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाना भेज दिया। इस बाबत युवती द्वारा थाने में शिकायत किए जाने का बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad