आदित्यपुर नगर निगम के सफाई सेवा कर्मियों को पुरेंद्र ने किया सम्मानित Honored to the cleaning workers of Adityapur Municipal Corporation

आदित्यपुर:  आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की ओर से समारोह आयोजित कर विगत दिनों आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 32 स्थित मार्ग संख्या 17/18, 21/22 एवं 18/ 19 की गली, सीवरेज, ड्रेनेज आदि की सफाई में शामिल 40 सफाई सेवाकर्मियों तथा सुपरवाइजर को नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित नगर निगम के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार तथा अजय कुमार के कर कमलों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आदित्यपुर को स्वच्छ और विकसित बनाने के संकल्प के साथ एक नया शहर बनाने की दिशा में अपने सभी कर्मचारियों के सहयोग से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आम जनता का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने सफाई सेवा कर्मियों के सम्मान के लिए संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समाज में एक बेहतर संदेश जाएगा। उन्होंने आदित्यपुर के सभी सम्मानित नागरिकों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले वाहनों को अपना कचरा सौंपने या डस्टबिन में कचरा फेंकने का अनुरोध किया। कहा कि लोग गली या सार्वजनिक जगहों पर कचरा न फेंके। इस अवसर पर सिटी मैनेजर अजय कुमार ने कहा कि सापड़ा में डब्ल्यूटीपी के निर्माण हेतु वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो चुका है। उम्मीद है कि अगले 18 महीने में डब्ल्यूटीपी बनकर तैयार हो जाएगा और आदित्यपुर में पानी की समस्या का समाधान होने की पूरी संभावना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड- 32 को उसका पुराना एक नम्बर स्थान दिलाने के लिए उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि ये मेरे घर -आंगन का मामला है। आदर्श वार्ड बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। ज्ञातव्य है कि वार्ड संख्या 32 स्थित रोड नंबर 17/ 18, 18/19 एवं 21/22 की गली, सीवरेज, ड्रेनेज आदि की स्थिति बद से बदतर हो गई थी। इसपर स्थानीय युवा समाजसेवी बैजू यादव ने पहल की और उनके इस पहल को पुरेंद्र नारायण सिंह ने गति प्रदान किया। तत्पश्चात गली की नारकीय स्थिति की जानकारी ननि के प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों को दी गई थी। उसके बाद पिछले 10-12 दिनों से गली, सीवरेज, ड्रेनेज की सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सफाई शाखा के सुपरवाइजर शशि शेखर, समाजसेवी एसएन यादव, देव प्रकाश देवता, बैजू यादव, फौजी शैलेंद्र कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, रामलोचन राय, रवि प्रकाश, नीरज कुमार, अमित कुमार सिंह, रविशंकर शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, श्याम, भोला, वकील आदि उपस्थित थेl कार्यक्रम का संचालन देव प्रकाश देवता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बैजू यादव ने दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad