Breaking News

सिदगोड़ा पुलिस ने ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री करते चार युवकों को किया गिरफ्तार Four youth arrested for buying and selling brown sugar

42 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन और 2,640 रुपए नकद बरामद
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले की सिदगोड़ा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. उन युवकों के पास से पुलिस ने 42 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन और 2640 रुपए नकद बरामद किया है. थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बिरसा मुंडा टाउन हॉल स्थित शौचालय के पास कुछ युवकों द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद डीएसपी हेड क्वार्टर वन वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और घेराबंदी कर चार युवक को पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में सिदगोड़ा विद्यापति नगर निवासी अमन कुमार उर्फ अमन बच्चा, विजय लोहार उर्फ लूलू, सिदगोड़ा बारीडीह बाजार निवासी सूरज यादव उर्फ बच्चा और सिदगोड़ा एआईडब्ल्यूसी स्कूल के समीप का रहने वाला मनीष प्रसाद शामिल है. रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने गिरफ्तार चारों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close