शीघ्र शुरू होगा औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़क और नाला का निर्माण/ Dilapidated road of industrial area will be constructed

आदित्यपुर:  आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़क और नाली का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ होगा। इसके लिए डीपीआर बनना हुआ शुरू हो गया है। जियाडा बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) ने डीपीआर तैयार करने के लिए क्रिएटिव इंजीनियरिंग सर्विसेज को काम सौंपा है। इसके जूनियर इंजीनियर द्वारा गुरुवार को जियाडा के सहायक अभियंता एन चौधरी के साथ औद्योगिक क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों का सर्वे किया किया गया। इस दौरान उद्यमी संगठन एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष दशरथ उपाध्याय, एसिया सचिव पिंकेश माहेश्वरी आदि भी मौजूद थे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों और नालियों से सर्वेयर को अवगत कराया। जियाडा के सहायक अभियंता एन चौधरी ने बताया कि अभी डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत संभवत: आगामी सितंबर' 2023 माह से सड़क और नाली निर्माण शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad