गम्हरिया।
गम्हरिया स्थित आवर क्लासेज फॉर योर सक्सेस नामक कोचिंग संस्थान, रपचा स्थित स्थित मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में संतान के बच्चों और शिक्षकों की कुल चार टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बबलु मार्डी के नेतृत्व में सफलता बैच ने पहले बल्लेबाजी करते आगाज़ बैच को 119 रनों का लक्ष्य दिया। तत्पश्चात कुंदन कुमार के नेतृत्व में आगाज़ बैच मात्र 93 रन ही बना पाई। इस प्रकार सफलता बैच की टीम टूर्नामेंट की विजेता रही जबकि उपविजेता आगाज़ बैच की टीम रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रीन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड राज्य प्रभारी आकाश महतो द्वारा दोनों टीमों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता अजय कारुवा, अमन यादव, शिक्षक राहुल कुमार, सुजीत कुमार, रवीश, विकास प्रधान, शिवशंकर दास, अंकित सिंह आदि का प्रमुख योगदान रहा।
Deoghar ,Dumka ,Bokaro ,Giridih , Koderma ,Godda,Chatra,Dhanbad ,Gharwha,East-Singhbhum, Jamtara ,Saraikela-Kharsawan ,Ranchi,Pakur ,Latehar ,Hazaribagh ,Lohardaga , Palamu ,Ramghar,Simdega ,West-Singhbhum,Sahebganj ,Gumla ,Khunti
0 Comments