85वें स्थापना दिवस पर रैफ 106वीं बटालियन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित Many programs organized by RAF 106th Battalion on 85th Foundation Day

जमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर स्थित सीआरपीएफ कैंप में रैफ 106वीं बटालियन की ओर से गुरुवार को 85वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर सुबह से शाम तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रैफ के कमांडेंट निशीथ कुमार ने जवानों को बटालियन के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए जवानों के बलिदान की गौरवगाथा से अवगत कराया. इससे पूर्व प्रातः दस बजे शहीद जवानों की बेदी पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कमांडेंट निशीथ कुमार और द्वितीय कमांडेंट शैलेंद्र कुमार के साथ सभी जवानों द्वारा पौधरोपण किया गया जिसमें करीब 500 पौधे लगाए गए. इस मौके पर अंतर वाहिनी वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया और विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ स्थापना दिवस का समापन हुआ.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad