गम्हरिया(संवाददाता):
कांड्रा पंचायत से 50 सदस्यीय श्रद्धालुओं का जत्था मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। जत्थे में शामिल सदस्यों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए रवाना हुए। इस दौरान मौजूद समाजसेवी कमलेश कुंभकार और आनंद साव ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सभी सदस्यों के सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। इस जत्थे में निरोदा देवी, कृष्णा कुम्भकार, मधु गोराई, अशोक सिंह, संजय गोराई, करण कुम्भकार, महावीर सिंह, तपन दे, राकेश डे समेत कई श्रद्धालु शामिल थे।
0 Comments