जेटेट पास सहा. शिक्षकों का आमरण अनशन 31 जुलाई से With Jett pass. Teachers fast unto death from 31st July

सरायकेला: अपनी मांगों को लेकर राज्य के जेटेट पास सहायक अध्यापकों का विधानसभा के समक्ष आमरण अनशन 31 जुलाई से शुरू होगा. आंदोलन को सफल बनाने के लिए कोल्हान प्रमंडल के अध्यापक तीन अगस्त से आमरण अनशन पर बैठेंगे. इस कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड दो से शत प्रतिशत शिक्षको ने शामिल होने का निर्णय लिया है. शनिवार को शिक्षकों की एक बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजय में प्रखंड उपाध्यक्ष इंद्रदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई. बैठक में बादल सिंह सरदार, लखीनारायण महतो, अतुल चंद्र महतो, अशोक महतो, कृष्णा महतो, मेनका महतो, सोना किस्कू, मनोज महतो आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad