गम्हरिया: भारत की औद्योगिक क्रांति व आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भारत रत्न से सम्मानित जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती पर गम्हरिया में वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूलकान्त झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर फुलकान्त झा ने कहा देश के उद्यमशील युवाओं के लिए जेआरडी टाटा प्रेरणाश्रोत हैं. देश के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर मोतीलाल महतो, शंकर महतो, बबलू झा, रमेश कुमार, सीबी सिन्हा, आरएस दुबे, कार्तिक सिंह, नंदू शर्मा, प्रदीप मंडल, खिरोद नायक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान