Breaking News

दलमा बाबा हंजल के निधन पर शोक की लहर Wave of mourning on the demise of Dalma Baba Hanjal

पटमदा : दलमा मंदिर के पुजारी बाबा हंजल सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उसके निधन के बाद पैतृक गांव खोखरो में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में दलमा समिति के सुचांद सिंह, रवींद्र सरदार, भानु सिंह, राधेश्याम सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। बोड़ाम प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह ने बताया कि बाबा के निधन पर क्षेत्र से कई लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close