गम्हरिया : बड़ा गम्हरिया स्थित बोलतोल मन्दिर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को महाप्रभु जगन्नाथ को उनकी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ रथ पर सवार कर उनके मौसीबाड़ी पहुंचाया गया। मौसीबाड़ी पहुंचने पर महाप्रभु को वहां पूर्व से मौजूद महिलाओं द्वारा पारंपरिक विधि विधान से पूजा आरती कर स्वागत किया गया। वहां वे एक सप्ताह विश्राम करने के पश्चात स्वस्थ होकर आगामी शनिवार, 5 जुलाई को अपने घर वापस लौटेंगे। इससे पूर्व बोलतोल से मौसीबाड़ी तक जाने के क्रम में कई जगहों पर रोककर महिला श्रद्धालुओं द्वारा उनकी पूजा अर्चना की गई। साथ ही, रास्ते भर कीर्तन मंडली की ओर से भजन कीर्तन भी किया गया। इस दौरान उनका रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं के बीच होड़ मच गई। उनके इस रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इसके आयोजन में मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ कुंडू, उपाध्यक्ष सीताराम बेज, सचिव अरुण बेज, कोषाध्यक्ष प्रेम चंद्र पाल, गोपाल चौधरी, वरुण दास, संजय मन्डल, संजय दास, भैरव प्रामाणिक, दीपक नायक, दिलीप गोराई समेत सभी सदस्यों का प्रमुख योगदान रहा।

0 Comments