Breaking News

माटीगोडा पंचायत के चार गांव के 50 सबर परिवार के बीच बांटे गए साड़ी व अन्य सामग्री Sarees and other items were distributed among 50 Sabar families of four villages of Matigoda Panchayat

जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखण्ड क्षेत्र के  माटीगोडा पंचायत के चार गांव के 50 सबर जनजाति परिवार के बीच मुखिया बॉबी माड़ी द्वारा साड़ी व पेंट-शर्ट का वितरण किया गया। साड़ी व पेंट-शर्ट पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस संबंध में सुसेन कालिंदी ने बताया कि मुसाबनी प्रखण्ड कार्यालय के श्रम विभाग में पहले निबंधन कराया गया जिसके तहत उन्हें यह सामग्री विभाग की ओर से माटीगोंडा पंचायत अंतर्गत पहाड़भागा, पोडाकोचा, जोबला, डुगरीडीह व तेतुलडागा के बोस्को सबर, शंकर सबर, जापान सबर, नाडू सबर, सुजाता सबर, बुद्धेश्वर सबर, मंगल सबर, सोमवारी सबर   समेत अन्य सबर परिवार के बीच वितरित किया गया।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close