गम्हरिया : सरायकेला से जमशेदपुर जाने के क्रम में गम्हरिया पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के.राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ पार्टी नेता केपी सोरेन के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के सामने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कुछ पल के लिए वहां रुके प्रदेश स्तरीय नेताओं को इस दौरान मौजूद आरडी रबड़ कंपनी के कामगारों द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान की मांग की। इस मौके पर पार्टी नेता जगदीश नारायण चौबे, राजू रजक, अमूल्य महतो, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार, जटाशंकर पांडे समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व आरडी रबड़ कंपनी के मजदूर उपस्थित थे।

0 Comments