कांड्रा : गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में मंगलवार को दोपहर आई आंधी-पानी के दौरान वज्रपात होने से सुरेन बास्के नामक किसान के बैल की मौत हो गई। बताया गया है कि उस समय बैल गांव के पास ही खेत चरने के बाद घर के समीप आकर खड़ा था। अचानक तेज बिजली कड़कने के बाद की कुछ दूरी पर वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आकर बैल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि वह बैल ही सुरेन बास्के के कृषि का सहारा था। इसकी खबर मिलने पर झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के किसान के घर पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग किया है।

0 Comments