Breaking News

सर्विस रोड से कचड़ा नहीं हटाए जाने से आक्रोशित दुकानदारों ने जेआरडीसीएल के खिलाफ किया प्रदर्शन Angry shopkeepers protested against JRDCL for not removing garbage from the service road

गम्हरिया : सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल द्वारा सर्विस रोड से कचड़ा उठाव नहीं करने से आक्रोशित गम्हरिया हाट बाजार के दुकानदारों द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि बीते दिनों आदित्यपुर नगर निगम द्वारा सर्विस रोड के नाले की सफाई कर कचड़ा मार्ग पर ही डाल दिया गया था। उसके बाद दुकानदारों को बताया गया था कि यह कचड़ा जेआरडीसीएल द्वारा हटा दिया जाएगा। लेकिन अबतक उस कचड़े को नहीं हटाया गया। जबकि उस कचड़े से दुर्गन्धयुक्त गंदगी फैल रही है। इस बावत कई बार जेआरडीसीएल के अधिकारियों को फोन कर कहा गया है। बताया गया है कि इससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इससे आक्रोशित दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द कचड़ा नहीं हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है। इस दौरान कई दुकानदार मौजूद थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close