Breaking News

स्वर्गछिड़ा गांव के स्कूली बच्चों के बीच यूसिल ने बांटे स्कूल बैग, स्टील बोतल व बैग UCL distributed school bags, steel bottles and bags among the school children of Swargchhida village

जादूगोड़ा : यूसिल अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे गांव पहुंच कर अपनी सेवा प्रदान कर रही है जहां सरकार की योजनाओ से ग्रामीण वंचित है। इसी क्रम में यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम के प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से सीएसआर टीम द्वारा शनिवार को पोटका प्रखण्ड अंतर्गत शंकरदा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्वर्गछिड़ा के बच्चों के बीच 25 कूल बैग, 25 स्टील बोतल, 26 जुट बैग समेत 25 योगा मेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद ग्राम प्रधान विश्वनाथ महतो ने अपने हाथों से बच्चों के बीच बैग समेत अन्य जरूरी सामान का वितरण किया व इतने पिछड़े इलाके में पहुंच कर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर यूसिल के प्रति आभार जताया। इसी तरह कंपनी की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन ने धोबनी प्राथमिक विद्यालय, दामूडीह में भी काफी संख्या में जुट बैग, स्टील बोतल, योगा मेट व बेडमिंटन रैकेट का वितरण किया। इस मौके पर कंपनी के डिप्टी मैनेजर स्टेलिन हेंब्रम, गाजिया हांसदा समेत अन्य यूसिल कर्मी उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close